dhoni hardik ipl 2023
IPL 2023 Final, GT vs CSK: 50 से ज्यादा कैमरे कवर करेंगे 'गुरु-शिष्य' वाले फाइनल मैच को

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच फाइनल को लेकर क्रेज काफी बढ़ गया है. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन होने की संभावना है, इसलिए वे आईपीएल का पांचवां खिताब जीतकर जोरदार तरीके से अंत करना चाहेंगे.

इस बीच गुजरात टाइटंस अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है. गुजरात लगातार दूसरे साल आईपीएल के फाइनल में पहुंचा है. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या धोनी को अपना गुरु मानते हैं, इसलिए आज के मैच को गुरु-शिष्य की लड़ाई के तौर पर भी देखा जा रहा है.

आईपीएल के इस हाई वोल्टेज फाइनल मैच के क्वालिटी टेलीकास्ट के लिए ब्रॉडकास्टिंग टीम ने काफी मेहनत की है. आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्रॉडकास्टिंग टीम के प्रोडक्शन और ब्रॉडकास्टर डायरेक्टर देव श्रेयन का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में श्रियान ने कहा कि 50 से ज्यादा कैमरे फाइनल को कवर करेंगे.