Sai Sudarshan crictoday
IPL 2023 Final: गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 215 रनों का लक्ष्य, सुदर्शन की शानदार पारी

आईपीएल सीजन 16 को आज नया चैंपियन मिल जाएगा। बारिश प्रभावित आई पी एल 2023 के फाइनल मैच का आयोजन आज गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच रिजर्व-डे पर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा हैं। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने चिर परिचित अंदाज में अपनी शुरुआत की रिद्धिमान साहा ने 39 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। जबकि शुभमन गिल ने 20 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने 47 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 96 रनों की पारी खेली, तो वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर अपनी टीम के टोटल को निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रनों तक पहुंचाने में मदद की।

पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाज आज अहमदाबाद की पिच पर विकेट के लिए संघर्ष करते नजर आए। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए दीपक चाहर ने 4 ओवरों में 38 रन देकर एक विकेट लिया। वही स्पिनर रविंद्र जडेजा ने भी 4 ओवरों में 38 रन खर्च करके एक ही विकेट लेने में कामयाब हुए। तेज गेंदबाज मैथीशा पथिराना 4 ओवरों में 44 रन देकर दो विकेट लेने में कामयाब हुए।

अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक और खिताब अपने नाम करने के लिए 215 रनों के दरकार हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की बल्लेबाजी की गहराई को देखते हुए यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता हैं। अब देखना यह हैं, कि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) इस मुकाबले को जीतकर अपने नाम पांचवा खिताब कर पाएगी या फिर गुजरात टाइटंस (GT) फिर से एक बार चैंपियन बनने का अपना सपना साकार कर लेगी।