Shubman Gill IPL 2023
शुभमन गिल ने IPL में बनाए कई बड़े रिकॉर्ड, देखिए लिस्ट

गुजरात टाइटंस (GT) के ओपनर शुभमन (Shubman Gill) गिल ने सिर पर आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप पहन रखी है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने 20 गेंदों पर 39 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने इस सीजन में अपने रनों की संख्या 890 तक पहुंचा दी, जो आईपीएल के 16वें सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं. गिल ने ये रन 17 मैच में बनाए हैं. ऑरेंज कैप आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जाती है.

कोहली के नाम एक आईपीएल सीज़न में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड 973 है, जो उन्होंने 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए हासिल किया था. हालांकि, गिल एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. शुभमन गिल आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 23 साल 263 दिन की उम्र में यह कारनामा किया. गिल ने 24 साल 257 दिन की उम्र में 2021 में ऑरेंज कैप जीतने वाले रुतुराज गायकवाड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

शुभमन गिल के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. डु प्लेसी ने 14 मैच में 730 रन बनाए. गिल आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. गिल ने इस सीजन में 85 चौके और 33 छक्के लगाए. इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर 128 चौकों के साथ पहले और विराट कोहली 122 चौकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. डेविड वॉर्नर 119 चौकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

इसके साथ ही एक आईपीएल सीजन में स्पिनरों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम है. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया. कोहली ने यह कारनामा 2016 में किया था. गिल के लिए पिछले 5 महीने अच्छे रहे हैं. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 8 शतक लगाए हैं.