आईपीएल के 16वे संस्करण का आगाज हो चुका है। आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
आईपीएल के इस पहले मुकाबले में गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी पहले गेंदबाज़ी करने आए। मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में महज़ 1 रन ही दिया। दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए गुजरात टाइटंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या को ऋतुराज गायकवाड़ ने 2 चौके लगाए और ओवर में 11 रन बनाए। वहीं, तीसरे ओवर में डेवोन कॉन्वे को मोहम्मद शमी ने पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया। इस ओवर में मोहम्मद शमी ने महज़ 1 रन खर्च किया और डेवोन कॉन्वे का विकेट चटकाया। इसी के साथ मोहम्मद शमी के आईपीएल में 100 विकेट पूरे हो गए।
डेवोन कॉन्वे ने 6 गेंदों पर महज 1 रन हीं बना पाएं। उसके बाद मोइन अली ने 17 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली और राशिद खान ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पावप्ले की समाप्ति तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए। पावरप्ले की समाप्ति तक ऋतुराज गायकवाड़ 24 और बेन स्टोक्स 1 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनो की जिम्मेदारी होगी की मिडिल ऑर्डर में तेज बल्लेबाजी करे और टीम के स्कोर को 200 के करीब ले जाएं।