वेस्टइंडीज (West Indies) क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने उस गेंदबाज का नाम बताया है, जिसने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान काफी परेशान किया. बाएं हाथ के ओपनर ने कहा कि उनको बल्लेबाजी के दौरान भारतीय दिग्गज पेसर जसप्रीत बुमराह को खेलने में काफी दिक्कत होती थी.
यह भी पढ़ें – IPL इतिहास के 10 सबसे बड़े रिकॉर्ड, जो आज भी एक किले की तरह हैं अभेद्य
जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान 43 साल के क्रिस गेल से पूछा गया कि आईपीएल में आपको किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा परेशान किया है. उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, “बेशक बुमराह, मैं भज्जी या अश्विन की तरह किसी ऑफ स्पिनर को नहीं चुनने जा रहा हूं, लेकिन जिसने मुझे परेशान किया वह है बुमराह हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “उनकी धीमी गेंद खेलना काफी मुश्किल होता है. उसके वैरिएशन काफी अलग-अलग हैं, इसलिए मैं बुमराह को पिक करूंगा.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल में बुमराह और गेल का कई बार आमना-सामना हुआ है, लेकिन बुमराह कभी उन्हें आउट नहीं कर पाए हैं. दाएं हाथ के गेंदबाज ने आईपीएल में गेल के सामने कुल 48 गेंदों में सिर्फ 37 रन खर्च किए हैं.
Also Read: | Hardik Pandya becomes the best India all-rounder in the history of T20 cricket
गौरतलब है कि गेल आईपीएल इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं. एक पारी में चौकों और छक्कों से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड गेल के नाम दर्ज है. बाएं हाथ के ओपनर ने आरसीबी के लिए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ आईपीएल 2013 के एक मैच में 175 रनों की धमाकेदार पारी में 154 रन बाउंड्री की सहायता से बनाए थे. गेल ने अपनी पारी में 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे. यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी भी है.
43