MS Dhoni IPL 2023
'धोनी मुझे कभी गलत रास्ते पर नहीं ले जाएंगे', CSK का तेज गेंदबाज हुआ भावुक

लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर क्रिकेट और क्रिकेटरों के बारे में अपनी प्रतिक्रियाओं को लेकर लगातार चर्चाओं में रहते हैं। रविवार को बारिश ने गुजरात टाइटंस (GT)और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले जाने वाले फाइनल में खलबली मचा दी, लेकिन आज 29 मई को रिजर्व-डे पर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। ग्रैंड फिनाले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) का चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से मुकाबला देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद थी।

सिर्फ क्रिकेट प्रशंसक ही नहीं, सुनील गावस्कर जैसे क्रिकेट के दिग्गजों ने भी CSK के कप्तान के बीच में चलने और सामने से येलो आर्मी का नेतृत्व करने का इंतजार किया होगा। गावस्कर आईपीएल 2023 फाइनल के बाद अपनी शर्ट पर धोनी से एक और ऑटोग्राफ लेना चाहते हैं। महान गावस्कर ने कहा, “मैं महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा की गई उन सब चीजों का प्रशंसक हूं, जो उन्होंने भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए की हैं। उन्होंने साल दर साल अपनी महानता साबित की है और मैं हमेशा उनका प्रशंसक रहूंगा। उम्मीद है कि आईपीएल के बाद मुझे उनसे एक और ऑटोग्राफ मिलेगा।”

फाइनल में फैंस का ध्यान एक बार फिर से युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर रहा, जिन्होंने इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा करने तथा विराट कोहली के बाद 900 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का भी शानदार मौका था, लेकिन वे सिर्फ 39 रन बनाकर ही आउट हो गए.