imran khan
इमरान खान ने भारत को बताया 'घमंडी', बोले 'वे महाशक्ति के रूप में हुक्म चलाते हैं'

पाकिस्तान (Pakistan) टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान (Imran Khan) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर भारत पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नहीं खिलाना चाहता है, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान के पास एक से बेहतरीन एक खिलाड़ी हैं. इसके अलावा उन्होंने बीसीसीआई को अहंकारी बताया है.

यह भी पढ़ें | क्रिकेट खेलने पर ‘बेल्ट से पिटाई’ खाता था दिल्ली कैपिटल्स का यह स्टार खिलाड़ी

पाकिस्तान क्रिकेट के मुताबिक, 70 साल के इमरान खान ने टाइम्स रेडियो से कहा, “अगर भारत पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं देता है, तो पाकिस्तान को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि हमारे पास शानदार युवा क्रिकेटर हैं.”

इसके अलावा उन्होंने कहा, “पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध…. यह एक दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण मामला है. भारत अब क्रिकेट की दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में, जिस तरह से व्यवहार करता है, उसमें बहुत अहंकार है.”

यह भी पढ़ें | Josh Hazlewood to miss IPL matches, Glenn Maxwell uncertain for opener

उन्होंने आगे कहा, “भारत के पास किसी भी अन्य देश की तुलना में बहुत अधिक धन है. मुझे लगता है कि वे अब एक महाशक्ति के रूप में हुक्म चलाते हैं कि उनके खिलाफ किसे खेलना चाहिए और किसे नहीं.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ लगभग पिछले एक दशक से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. इतना ही नहीं, 2008 के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने से भी प्रतिबंधित किया गया है.

इमरान खान कितने साल के हैं?

70

Leave a comment