MS Dhoni IPL 2023
'आओ धोनी भाई फेयरवेल दूं आपको', IPL 2023 फाइनल की टॉप ट्रेंडिंग मीम्स

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 5 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ पीली जर्सी वाली टीम ने पांचवीं बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया.

वहीं, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आखिरकार अपनी काबिलियत साबित कर ही दी. चेन्नई को 2 गेंदों में 10 रन चाहिए थे, ऐसे में मोहित शर्मा जैसे कसे हुए गेंदबाज ने एक छक्का और एक चौका लगाकर चेन्नई को पांचवां खिताब दिलाया.

चेन्नई के सामने बारिश के कारण 15 ओवर में 171 रन की चुनौती थी. चेन्नई ने 5 विकेट खोकर 15 ओवर में इस चुनौती को प्राप्त कर लिया. चेन्नई के सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया. डिवोन कॉनवे ने 47 रन की दमदार पारी खेली. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 6 गेंदों में 15 रन बनाकर चेन्नई को जीत दिलाई.