jadeja csk
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार जीता खिताब, फाइनल में GT को 5 विकेट से हराया

सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 5 विकेट से हराते हुए पांचवीं बार खिताबी जीत हासिल की.

जडेजा ने आखिरकार अपनी काबिलियत साबित कर ही दी. चेन्नई को 2 गेंदों में 10 रन चाहिए थे, ऐसे में मोहित शर्मा जैसे कसे हुए गेंदबाज ने एक छक्का और एक चौका लगाकर चेन्नई को पांचवां खिताब दिलाया.

चेन्नई के सामने बारिश के कारण 15 ओवर में 171 रन की चुनौती थी. चेन्नई ने 5 विकेट खोकर 15 ओवर में इस चुनौती को प्राप्त कर लिया. चेन्नई के सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया. डिवोन कॉनवे ने 47 रन की दमदार पारी खेली. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 6 गेंदों में 15 रन बनाकर चेन्नई को जीत दिलाई.

वहीं,  गुजरात की ओर से साईं सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रनों की शानदार पारी खेली. सुदर्शन के साथ ऋद्धिमान साहा ने भी 54 रन का योगदान दिया. उन्होंने 204.26 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, हार्दिक ने 12 गेंदों में 21 और गिल ने 20 गेंदों में 39 रन बनाए. चेन्नई की ओर से पथिराना ने 2 विकेट लिए.