इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के मौजूदा सीजन के दूसरे क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 62 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसमें ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) की धमाकेदार पारी भी शामिल है. गिल ने 49 गेंदों में शतक जड़ा. उन्होंने लगभग सभी गेंदें खेलीं. हालांकि, फैंस ने उनकी पारी पर हैरान करने वाली प्रतिक्रया दी है.
हाल ही में बीसीसीआई द्वारा लाए गए एक नियम के कारण एक फैन ने अजीबोगरीब टिप्पणी की है कि गिल को जंगल पसंद नहीं है.
बता दें कि बीसीसीआई और टाटा ने मिलकर प्ले ऑफ मैचों में हर डॉट बॉल पर 500 पेड़ लगाने के नियम की घोषणा की, इसलिए प्ले ऑफ मैच में जब कोई गेंदबाज डॉट बॉल फेंकता है, तो उस स्थान पर एक पेड़ की तस्वीर नजर आती है, लेकिन इस के मैच में गिल ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का मौका ही नहीं दिया.

इसी के चलते शुभमन के फैन्स उनकी इस शानदार पारी को देखकर सकते में आ गए. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने गजब के रिएक्शन दिए हैं. उनमें से एक ने कुछ ऐसा ही कमेंट किया है. “बीसीसीआई और टाटा ने संयुक्त रूप से प्रत्येक डॉट बॉल पर 500 पौधे लगाने का फैसला किया था, लेकिन मुझे लगता है कि गिल को जंगल पसंद नहीं है.”