अनुभवी भारतीय (Indian) विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका को इस साल अंत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप में यदि खिताबी जीत के लिए जाना है, तो उन्हें अपनी टीम में फाफ डू प्लेसिस को निश्चित तौर पर जगह देनी चाहिए। फाफ ने वर्ष 2021 में अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह सफेद गेंद वाले क्रिकेट में वापसी करने के संकेत पहले ही दे चुके हैं।
डू प्लेसिस के बारे में कार्तिक ने कहा, “वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उनकी फिटनेस शानदार है और दक्षिण अफ्रीका की खिताबी जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। यदि विश्व कप फाफ डू प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलते हैं, तो वह दक्षिण अफ्रीका को खिताबी जीत की बिल्कुल करीब ले जाने में अपनी भूमिका अवश्य निभाएंगे। वर्ष 2015 में दक्षिण अफ्रीका आखिरी बार विश्व कप के सेमी फाइनल में खेली थी और उन्हें मेजबान न्यूजीलैंड के हाथों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, उस टूर्नामेंट में फॉफ डू प्लेसिस ने शानदार प्रदर्शन किया था।”
वर्तमान सीजन में फाफ डू प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने 58.5 के औसत और 153.93 के स्ट्राइक रेट से 702 रन बनाए हैं और फिलहाल, सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में टॉप पर मौजूद हैं, इसके साथ-साथ आरसीबी की भी अभी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बाकी हैं।