इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की अंक तालिका में काफी उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार को मुंबई ने बैंगलोर को हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, बुधवार को चेन्नई से हारने के साथ ही दिल्ली की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग समाप्त हो गई है।
अब दिल्ली कैपिटल्स को अपने शेष मुकाबले तो जीतने ही होंगे, साथ ही उसे दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। दूसरी तरफ चेन्नई ने पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान को और मजबूती से अपने कब्जे में कर लिया है।
आज आईपीएल के मैच नंबर 56 कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें यह मैच जीतने की भरपूर कोशिश करेंगी। दोनों ही टीमों के फ़िलहाल 10 – 10 अंक हैं। हालांकि, राजस्थान बेहतर रन रेट के चलते पांचवें स्थान पर हैं और कोलकाता छठे नंबर पर है।
कोलकाता और राजस्थान के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम सीधे तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी।
आइये आपको दिखाते हैं अंक तालिका की वर्तमान स्थिति –