ab de villiers
हार्दिक नहीं, बल्कि यह खिलाड़ी होगा भारतीय टीम का सफल कप्तान - डी विलियर्स का बयान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स ने आईपीएल 2023 की टॉप चार टीमों की भविष्यवाणी की है। हाल ही में आरसीबी की टीम की तरफ से एक इवेंट में क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स को विदाई दी गई थी, जहां पर इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस खास मौक़े पर इस ख़तरनाक बल्लेबाज़ ने IPL 2023 के प्लेऑफ़ में पहुंचने की चार प्रबल दावेदार टीमों का नाम उजागर किया। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर इस दिग्गज ने प्लेऔफ में पहुंचने के लिये रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस को प्रबल दावेदार माना है।

डी विलियर्स की भविष्यवाणी में एक नाम, जो सभी फ़ैन्स सुनना चाहते थे वो गायब था, जी हां मुंबई इंडियन्स की पांच बार आईपीएल जीतने वाली टीम का नाम प्रबल दावेदारों की इस फेहरिस्त से गायब था।

सोशल मीडिया पर डी विलियर्स की इस भविष्यवाणी को लेकर क्रिकेट फैंस में काफ़ी ज़्यादा बातें हो रही हैं। इस भविष्यवाणी की सबसे रोचक बात यह है कि एबी ने आईपीएल 2023 के विजेता के रूप में आरसीबी को चुना है। डी विलियर्स का मानना है कि पिछले 16 साल से आईपीएल खिताब से वंचित रही है, बैंगलौर की टीम इस बार ख़िताब का सूखा ख़त्म करेगी। अब देखना रोचक होगा कि ये चार टीमें प्लेऑफ़ में जगह बना पाती हैं या नहीं।

Leave a comment