इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विरुद्ध 198 रनों का लक्ष्य रखा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए, सनराइजर्स की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 36 गेंदों पर 12 चौकों एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए।
यह भी पढ़ें | टीम सलेक्शन में ऐसे लोग शामिल होते हैं, जिनकी वहां कोई जरूरत नहीं है – रवि शास्त्री
वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों पर 4 छक्के और दो चौकों की मदद से 53 रन बनाए. अब्दुल समद ने भी 21 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया।
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई मूल के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 4 विकेट झटके। वही इशांत शर्मा ने 4 ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट लिया और अक्षर पटेल को 4 ओवरों में 29 रन खर्च करने पर 1 विकेट प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें | Rinku Singh will soon play for India – David Hussey