शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 50वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 7 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने बैंगलोर की 182 रनों की चुनौती को 17 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने अकेले दम पर 87 रनों की जोरदार पारी खेलकर मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई. उन्हें विस्फोटक बल्लेबाज रिली रोसो का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने नाबाद 35* रन बनाए.
यह भी पढ़ें | IPL 2023: दिल्ली को लगा बड़ा झटका, आरसीबी के खिलाफ अहम मुकाबले से बाहर हुआ धाकड़ तेज गेंदबाज
आरसीबी द्वारा निर्धारित 182 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने मजबूत शुरुआत की. ओपनर फिलिप सॉल्ट और कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े. इसके बाद वॉर्नर 22 रन बनाकर आउट हो गए. वॉर्नर के बाद आक्रामक खेल दिखाने वाले साल्ट का मिशेल मार्श (26 रन) ने साथ दिया. दोनों ने दिल्ली को 10 ओवर में 119 रन पर पहुंचाया. इस बीच साल्ट ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
यह भी पढ़ें | Rohit Sharma officially becomes the king of ducks in IPL, gets brutally roasted by fans
दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत के बाद फैंस अपने-अपने अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं. देखिए मुकाबले की टॉप-10 ट्रेंडिंग मीम्स –