rcb
घर पर बुरी तरह से हारी राजस्थान रॉयल्स, RCB ने 112 रनों से दी मात, देखिए पूरी मैच रिपोर्ट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मुख्य कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ स्टार बल्लेबाज महिपाल लोमरोर की शानदार पारी की जमकर तारीफ की. लोमरोर ने 29 गेंदों में 54* रन बनाए, जिसने आरसीबी को उचित लक्ष्य निर्धारित करने में मदद की. उनकी पारी में 3 छक्के और 6 चौके शामिल थे.

यह भी पढ़ें – IPL के इतिहास में पहली बार कप्तान बने दो सगे भाई! दोनों संभाल रहे अलग-अलग टीम की कप्तानी

बांगर ने कहा कि दिल्ली में आरसीबी के आखिरी मैच से सीखने के लिए कई चीजें हैं. उन्होंने लोमरोर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह निस्संदेह मैच का मुख्य आकर्षण थे. उन्होंने यह भी कहा कि वह बल्लेबाजी विभाग से खुश हैं, क्योंकि इस सीजन में अब तक बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

बांगर ने कहा, “दिल्ली में हमारे पिछले मैच से काफी सकारात्मक चीजें मिलीं, खासकर बल्लेबाजी विभाग में. महिपाल लोरमोर का बल्ले से अच्छा प्रदर्शन शायद मैच का मुख्य आकर्षण था. हमने बल्लेबाजी विभाग में काफी निरंतरता दिखाई.”

यह भी पढ़ें | IPL 2023: दिल्ली को लगा बड़ा झटका, आरसीबी के खिलाफ अहम मुकाबले से बाहर हुआ धाकड़ तेज गेंदबाज