pbks

पंजाब किंग्स (PBKS) को आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर आज दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए।पंजाब किंग्स (PBKS) की गेंदबाजी आज असरहीन रही। पंजाब की तरफ से सैम करन को 2 विकेट प्राप्त हुआ, बाकी अन्य गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए।दिल्ली की तरफ से रिली रूसो ने सर्वाधिक (89) रन बनाए, जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

जवाबी कार्रवाई में पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाजों ने मैच जीतने के लिए पूरा जोर लगाया, लेकिन वे निर्धारित लक्ष्य से 15 रन पीछे रह गए। और इस मैच में पंजाब (PBKS) को हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स (PBKS) को मिली हार के बाद उनका आईपीएल प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का सपना भी अधूरा रह गया । पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाजों लियम लिविंगस्टोन ने 94 रनों की पारी खेली। दिल्ली (DC) के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते पंजाब के बल्लेबाजों को पावर हिटिंग करने से रोके रखा, और इस मैच को दिल्ली ने 15 रनों से जीत लिया। दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपना आखिरी मैच जो मैं औपचारिकता मात्र है वह मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलेगी। वहीं पंजाब किंग्स (PBKS) अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेलेंगी।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ‌की जीत के बाद और पंजाब किंग्स (PBKS) की हार के बाद क्रिकेट के दिग्गजों ने विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी।