आईपीएल सीजन 2023 में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 64वां मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। और पहले विकेट के लिए 94 रनों की पार्टनरशिप की दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए कैप्टन डेविड वॉर्नर ने 40 रन बनाए पृथ्वी शो 54 रनों की पारी खेली, वहीं रिली रूसो ने 37 गेंदों में छह छक्कों और 6 चौकों की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेली तथा विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट ने 14 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 26 रनों की पारी खेली, इस प्रकार से दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए।
पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए एकमात्र गेंदबाज सैम करन ने 2 विकेट चटकाए। सैम करन के अलावा पंजाब का कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाया।
पंजाब किंग्स (PBKS) को यदि प्लेऑफ में पाली फाई करना है तो यह मैच जीतना जरूरी होगा मैच जीतने के लिए पंजाब किंग्स को 214 रनों की दरकार हैं।