rohit warner
DC बनाम MI: IPL 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी दोनों टीमें, अभी तक नहीं खुला है खाता

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 16वें मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की भिड़ंत मुंबई इंडियंस (MI) से होगी. दिल्ली की टीम को अभी तक अपने सभी तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एमआई ने भी अपने दोनों ही मैच में हार का स्वाद चखा है.

यह भी पढ़ें – IPL 2023: DC बनाम MI मैच की टॉप-5 प्लेयर बैटल

दोनों ही टीमें अभी तक इस सीजन में जीत हासिल नहीं कर पाई हैं. ऐसे में डीसी और एमआई इस मैच में जीत हासिल कर अपना खाता खोलना चाहेंगी.

देखिए अभी तक की अंक तालिका –

आईपीएल 2023 अंक तालिका

टीमेंमैच जीत हारटाईअंक एनआरआर
लखनऊ सुपर जायंट्स 43106+1.048
राजस्थान रॉयल्स 32104+2.067
कोलकाता नाइट राइडर्स 32104+1.375
गुजरात टाइटन्स 32104+0.431
चेन्नई सुपर किंग्स 32104+0.356
पंजाब किंग्स 32104-0.281
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 31202-0.800
सनराइजर्स हैदराबाद 31202-1.502
मुंबई इंडियंस 20200-1.394
दिल्ली कैपिटल्स 30300-2.092

Leave a comment