शनिवार को आईपीएल के 16वें संस्करण के दूसरे दिन दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंटस से हुआ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवरों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट खोकर 193 रन का स्कोर बनाया दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 194 रनों की दरकार थी।
दिल्ली की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही, लेकिन एक छोर पर कप्तान डेविड वॉर्नर लगातार लखनऊ की धारदार गेंदबाजी का सामना करते रहे। 194 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में मात्र 143 रन ही बना पाई और यह मुकाबला 50 रनों से हार गई। वहीं, चोट के कारण आईपीएल से बाहर चल रहे ऋषभ पंत की जगह टीम की कप्तानी कर रहे डेविड वार्नर ने बेहतरीन पारी खेली। एक छोर को संभालते हुए डेविड वॉर्नर ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल कर अपने फॉर्म में होने का एहसास दिलाया।
मैच समाप्त होने पर जब कॉमेंटेटर साइमन डूल डेविड ने वार्नर से सवाल किया कि नई दिल्ली के मैदान में आप क्या उम्मीद करते हैं। इस पर जवाब देते हुए वाॅर्नर ने कहा कि मैं जानता हूं दिल्ली की विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल है, जब मैं आखिरी बार 2011 में दिल्ली में था तब यह पिच थोड़ी धीमी थी, लेकिन अब मैंने इस सतह पर थोड़ी हरी घास देखी है। रात में भी यहां बहुत औस रहती है।
डेविड वॉर्नर के द्वारा दिए गए इस बयान पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि डेविड क्या आप आखिरी बार 2011-12 में दिल्ली में थे? या आप पिछले महीने वहां थे? वही उनके इस सवाल पर जवाब देते हुए डेविड वार्नर ने कहा कि हां मुझे याद है वह एक अलग पिच थी और वह लाल गेंद थी। इसे भूल जाइए।
बता दें कि शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ के बीच गए मैच में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली अपना अगला मैच 4 अप्रैल को हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी।