warner rohit
IPL 2023: डेविड वॉर्नर ने तोड़ा रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड

दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वॉर्नर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में मुंबई इंडियंस के कप्तान और धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की.

Also Read: | MS Dhoni is behind the success of Indian Premier League – Ravi Shastri

वॉर्नर ने इस मैच में 41 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. यह आईपीएल में उनका चौथा अर्धशतक है. साथ ही वह अभी तक कोलकाता के खिलाफ 1074 रन बना चुके हैं. इस मामले में उन्होंने हिटमैन को पीछे कर दिया है. ऐसे में रोहित के नाम 1040 रन हैं और वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

इस सूची में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान और ओपनर शिखर धवन हैं. उन्होंने 850 रन बनाए हैं, जबकि इस मामले में चौथे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना हैं. उन्होंने केकेआर के विरुद्ध 829 रन बटोरे हैं.

Also Read: | MS Dhoni is behind the success of Indian Premier League – Ravi Shastri

यहां देखिए आईपीएल में केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट –

डेविड वॉर्नर – 1074
रोहित शर्मा – 1040
शिखर धवन – 850
सुरेश रैना – 829

डेविड वॉर्नर कौन से देश से हैं?

ऑस्ट्रेलिया