ipl 2023 rishabh pant
IPL 2023: अपनी टीम को समर्थन देने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे 'चोटिल' ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक भयानक कार दुर्घटना के बाद क्रिकेट के मैदान में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज करा ली है. पंत मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स का मैच देखने पहुंचे. हालांकि, वे अभी अपनी चोट से उभर रहे हैं.

इससे पहले पीटीआई ने सोमवार को ट्वीट करते हुए बताया था, “डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने पुष्टि की कि ऋषभ पंत अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स का समर्थन करने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद होंगे. पंत पिछले साल अपनी दुर्घटना के बाद पहली बार किसी स्टेडियम में होंगे.”

यह भी पढ़ें | आईपीएल पर छाया कोरोना का साया, चपेट में आए दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा

डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने समाचार एजेंसी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कहा था, “दिल्ली के दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. (कल) वे आ रहे हैं. हमें दो घंटे पहले फ्रेंचाइजी से संदेश मिला है कि वे आ रहे हैं. डीडीसीए को उम्मीद है कि वह कल आएंगे और अपनी टीम का समर्थन करेंगे.”

इस बीच मनचंदा ने यह भी कहा कि वे पंत के स्टेडियम में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उन्हें जो भी जरूरत होगी, उसके लिए तैयार रहेंगे.

यह भी पढ़ें | Flop KL Rahul disappoints again; MS Dhoni makes match-winning moves: IPL 2023 Match 6 Player Ratings

Leave a comment