ऑस्ट्रेलियाई (Australian) टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे. उन्हें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह कप्तान बनाया गया है. मालूम हो कि कुछ महीने पहले पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस दौरान ऋषभ कार को खुद ही ड्राइव कर रहे थे. इसके बाद उन्हें समय से हॉस्पिटल पहुंचाया गया था. फिलहाल, विकेटकीपर अपनी चोट से उबर रहे हैं और इस सीजन टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे.
वहीं, वॉर्नर ने आगामी संस्करण से पहले अपनी एक वीडियो से सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है. डेविड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में डांस करते नज़र आ रहे हैं. उनका यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. आप भी देखिए धाकड़ ओपनर के डांस मूव्स.
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी. टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दिल्ल्ली कैपिटल्स 1 अप्रैल से लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस बार डीसी अपने पहले खिताब की तलाश में होगी.
36