srh vs csk
IPL 2023, CSK vs SRH

शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने हैं. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

अगर मौजूदा सीजन में दोनों टीम्स के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए, तो चेन्नई ने अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें तीन में जीत मिली है और 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके 6 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें | ‘कोहली के कारण आरसीबी को नुकसान हो रहा है’ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की विराट की आलोचना

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पांच मुकाबलों में से दो मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर हैं. इस दौरान उन्हें तीन मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-

चेन्नई सुपरकिंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह.

चेन्नई के इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट इस प्रकार है- अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, राजवर्धन हंगरगेकर.

सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मयंक मार्कंडे.

हैदराबाद के इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट इस प्रकार है- अब्दुल समद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, टी नटराजन.