आज 12 अप्रैल को आईपीएल सीजन 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (RR) व राजस्थान रॉयल्स (CSK) के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रॉयल्स की शुरुआत खराब रही उन्हें 11 रन के स्कोर पर यशस्वी जयसवाल के रूप में पहला झटका लगा उसके बाद जॉस बटलर ने पारी को संभाला और 36 गेंदों में 3 छक्के वह एक चौके की मदद से 52 रन का योगदान दिया। देवदत्त पडि़कल (38) रविचंद्रन अश्विन (30) सिमरन हिटमायर (30) की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 175 रन का लक्ष्य रखा।
चेन्नई की गेंदबाजी पर एक नजर
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए, वही आकाश सिंह और तुषार देशपांडे को भी दो-दो विकेट मिले। हरफनमौला मोईन अली को 2 ओवरों में 21 रन देकर 1 विकेट हासिल हुआ।
चेन्नई की बल्लेबाजी में मध्यक्रम का लचर प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पहला झटका ऋतुराज गायकवाड (8) के रूप में लगा वही उनके सहयोगी डेविन कान्वे 38 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली! अजिंक्य रहाणे ने (21) रनों की पारी खेली लेकिन शिवम दुबे और मोईन अली तथा अंबाती रायडू कुछ खास नहीं कर पाए। फंसे हुए मैच को निकालने के लिए और रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजी में जोर लगाया। धोनी ने जहां 17 गेंदों में तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 32 रन बनाए तो वही रविंद्र जडेजा ने 15 गेंदों में 2 छक्के वह एक चौके की मदद से 25 रन बनाए। अंत में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) स्कोर 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हार के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं