dhoni sakshi
IPL 2023: बेटी जीवा ने मम्मी साक्षी संग ऐसे मनाया पापा धोनी के छक्के का जश्न, देखिए वीडियो

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) को एक बार फिर अपने पुराने सर्वश्रेष्ठ रूप में देखा गया. उन्होंने बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के महत्वपूर्ण मुकाबले में 9 गेंदों में 20 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

पारी के 19वें ओवर के दौरान धोनी ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के खिलाफ दो छक्के और एक चौका लगाया, जिसकी सराहना उनकी बेटी जीवा और पत्नी साक्षी ने स्टैंड से की. जैसे ही ‘कैप्टन कूल’ ने खलील को ओवर की तीसरी गेंद पर
छक्के के लिए डीप मिडविकेट पर पुल किया, जीवा को स्टैंड में साक्षी धोनी को ताली बजाते और हाई-फाइव देते हुए देखा गया.

आप भी देखिए यह वीडियो –

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 27 रन से हराने के बाद के अंक तालिका में 15 पॉइंट्स हासिल कर लिए. पीली जर्सी वाली टीम फिलहाल दूसरे नंबर पर बनी हुई है.