ipl 2023

आईपीएल 2023 में आज 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम बड़ा लक्ष्य खड़ा करने के उद्देश्य से उतरी थी, लेकिन दिल्ली की सधी हुई गेंदबाजी के चलते चेन्नई (CSK) अपने 20 ओवरों में महज 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाई।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्पिनर्स में आज बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया

दिल्ली कैपिटल्स (DC)के स्पिनर्स ने आज बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तीन स्पिनर अक्षर पटेल, ललित यादव और कुलदीप यादव ने मिलकर 4 विकेट चटकाए और बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजों को पावर हिटिंग करने से रोकने में सफल हुए। अब तक आईपीएल में अपने चिर परिचित अंदाज से विपरीत खेलते हुए हैं लेकिन इस मैच में ललित यादव में अपने गेंद पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर कॉट एंड बोल्ड करके रहने को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

आपको बता दें इस सीजन में रहने का स्ट्राइक रेट 190 का रहा है और रहाणे इस सीजन में एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में उभर कर सामने आए हैं।

देखिए यह वीडियो-