rr ipl 2023
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़े तीन खतरनाक खिलाड़ी, अकेले दम पर मैच जिताने का रखते हैं दम

रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण के चौथे मुकाबला में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा. एसआरएच को पहले मुकाबले में भले ही शिकस्त मिली हो, लेकिन अब उनके नियमित कप्तान एडेन मार्क्रम टीम के साथ जुड़ गए हैं. उनके अलावा स्टार ऑलराउंडर मार्को यान्सेन और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन भी हैदराबाद के खेमे में शामिल हो गए हैं.

इन सभी का देर से टीम से जुड़ने का कारण यह है कि वे नीदरलैंड के खिलाफ अहम एकदिवसीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

यह भी पढ़ें – ‘चाहे कितने भी विदेशी कोच बना लो, फिर भी पाकिस्तान टीम का भला नहीं होगा’

अगर मार्क्रम की बात करें, तो वे टीम में किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने का माद्दा रखते हैं और साथ ही साथ एक ऑफ स्पिनर का भी रोल अदा करते हैं. हाल ही में उन्हें दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम का भी कप्तान नियुक्त किया गया था. उनमें मैच फिनिश करने की भी काबिलियत है, इसलिए एडेन के जुड़ने से इस टीम का बल्लेबाजी क्रम और मजबूत होगा और एक कप्तान भी मिलेगा.

वहीं, यान्सेन के एक मुख्य तेज गेंदबाज के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं. वे लोअर आर्डर में बल्लेबाज करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बना सकते हैं.

दूसरी तरफ, क्लासेन एक ज़बरदस्त विकेटकीपर होने के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाज की भूमिका भी अदा करते हैं. वे एक फिनिशर का रोल भी निभाते हैं. असल में उन्हें एक मैच विनर खिलाड़ी भी कहा जाता है. वे अकेले दम पर किसी भी मजबूत से मजबूत गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने का माद्दा रखते हैं.

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद टीम आईपीएल 2023 में अपने दूसरे मुकाबले में शुक्रवार को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करेगी. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि मार्क्रम, यान्सेन और क्लासेन कैसी भूमिका में नज़र आते हैं.

यह भी पढ़ें – Rishabh Pant to make a return to Delhi Capitals

सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान कौन है?

एडेन मार्क्रम

Leave a comment