Dwayne Bravo
कैरेबियन खिलाड़ी ने बताया कि उनके चैन्नई सुपर किंग्स से जुड़ने में कप्तान एमएस धोनी और मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम के कोच के रूप में जोड़ने में काफी मदद की है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने खुलासा किया है कि कुछ समय पहले संन्यास की घोषणा करने के बाद वह चैन्नई सुपर किंग्स के साथ क्यों जुड़े रहे। कैरेबियन खिलाड़ी ने बताया कि उनके चैन्नई सुपर किंग्स से जुड़ने में कप्तान एमएस धोनी और मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम के कोच के रूप में जोड़ने में काफी मदद की है।

यह भी पढ़ें | ‘IPL 2023 युगों तक ‘धोनीमेनिया’ के नाम से जाना जाएगा’

ब्रावो ने आईपीएल में चैन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद एक लंबी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा कि इस रोमांचक जीत के साथ सीएसके ने आईपीएल इतिहास में 5वीं बार टाइटल जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। ब्रावो ने कहा कि संन्यास का ऐलान करने के बाद धोनी और फ्लेमिंग का कॉल आया और उन्होनें मुझे कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनने के लिये आमंत्रित किया। ड्वेन ब्रावो डेथ-ओवर गेंदबाजी के स्पेशलिस्ट के तौर पर जाने जाते थे. कप्तान धोनी उनका प्रयोग अंतिम ओवरों में करते थे।

एक और आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने कहा, “मैं फैंस का विशेष तौर पर धन्यवाद करना चाहता हू्ं, जिन्होंने मुश्किल वक्त में भी टीम को नई उर्जा दी। मैं टीम के खिलाड़ियों की प्रशंसा करना चाहता हूं, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद भी टीम को खिताब जीतने में मदद की। हर खिलाड़ी ने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया।”

यह भी पढ़ें | IPL 2023 will be remembered for Dhonimania – CSK captain gets the highest praise from across the border