mohammad amir
मलेशिया में मौत के मुंह से कैसे निकले मोहम्मद आमिर?

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने खुलासा किया है कि बीते दिनों मलेशिया में अंडर-19 मैच के दौरान डॉक्टरों की गलत दवा देने से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. आमिर ने हाल ही में जियो न्यूज के कार्यक्रम ‘लाफिंग इज फॉरबिडन’ में हिस्सा लिया, जिसके दौरान उन्होंने अंडर-19 खेलते हुए मलेशिया में डेंगू वायरस के कारण हालात खराब होने की बात कही.

उन्होंने कहा, “उस समय मैं 15 साल का था और मैं टीम का सबसे युवा खिलाड़ी था. हम मलेशिया के खिलाफ पहला मैच खेल रहे थे, जब मेरे सिर में दर्द हुआ, मैं फील्डिंग करते हुए बैठ गया. मैंने डॉक्टर से कहा कि मुझे पनाडोल दे दो, बुखार तेज था, उसके बाद डॉक्टर ने मुझे मैच खेलने से मना किया.”

मोहम्मद आमिर के मुताबिक, उसके बाद 3 दिन तक दवाई पर रहे. उसके बाद जोहर भी कुआलालंपुर चले गए, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ, रात को बुखार बढ़ता जा रहा था, इंजेक्शन और दवा से बुखार कम हो गया था.

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन नहीं गया, बाद में मैंने टीम मैनेजर से अनुरोध किया और चेक-अप के लिए अस्पताल ले जाया गया, क्योंकि मेरा बुखार सामान्य नहीं था, अस्पताल के डॉक्टरों ने मेरी स्थिति देखी और मेरा रक्त परीक्षण किया. 20 से 25 मिनट के बाद 4 से 5 डॉक्टर दौड़े, उन्होंने आकर बताया कि मरीज को डेंगू वायरस है और उसकी हालत खतरे में है.”

तेज गेंदबाज ने कहा कि उस समय डॉक्टरों ने कहा था कि हमें कल सुबह तक उसके बचने की उम्मीद नहीं है. हम उसे भर्ती कर लेंगे. उस रात मुझे 25 से 28 बूंदें आईं और मैं दो दिन बाद होश में आया. तीसरे दिन भी, डॉक्टर मुझे डिस्चार्ज नहीं कर रहे थे, लेकिन मैचों की वजह से डॉक्टरों ने विशेष एहतियात के साथ मुझे यात्रा करने की इजाजत दी.