CSK
IPL 2023: पहले ही मुकाबले में उजागर हुई सीएसके की सबसे बड़ी कमजोरी, पूर्व खिलाड़ी ने खड़े किए टीम पर सवाल

शुक्रवार को आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। यह रोमांचक मैच मेजबानों ने 5 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही सीएसके के खेमे की एक बड़ी कमी भी उजागर हुई है, जो आने वाले मुकाबलों में उनके लिए और भी बड़ी समस्या साबित हो सकती है। जी हां, चेन्नई सुपर किंग्स को मैच के दौरान एक एक्स्ट्रा गेंदबाज की कमी खली। इसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी धोनी के अगुवाई वाली टीम पर सवाल खड़े किए हैं।

45 साल के आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “चेन्नई की टीम में एक बड़ी समस्या है। उनकी गेंदबाजी पूरी तरह से उजागर हो गई है। उन्होंने मैच के दौरान ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम का इस्तेमाल करते हुए अंबाती रायडू को हटा दिया और तुषार देशपांडे को मैदान पर बुलाया। मगर फिर भी सीएसके के पास रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हैंगरगेकर और दीपक चाहर के रुप में केवल पांच गेंदबाज थे।”

उन्होंने आगे कहा, “यह गेंदबाजी लाइनअप अच्छा नहीं है। चेन्नई की समस्या गेंदबाजी ही है। आपके पास एक छठा गेंदबाज होना चाहिए, लेकिन उनके पास छठा गेंदबाजी विकल्प नहीं था। यह बिल्कुल भी अच्छी कहानी नहीं है।”

मैच की बात करें, तो गुजरात ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की धमाकेदार पारी की बदौलत पीली जर्सी वाली टीम ने 178-7 का स्कोर खड़ा किया। गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर 9 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 92 रन बनाए। जवाब में मेजबानों ने 19.2 ओवर में 5 विकेट गवांकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। जीटी की तरफ से सबसे बड़ी पारी शुभमन गिल ने खेली। उन्होंने 36 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए।

IPL में हैदराबाद हारकर होगी बाहर – VIDEO

YouTube video
सीएसके ने आईपीएल का ख़िताब कितनी बार जीता है?

चार बार

Leave a comment