भारतीय (Indian) टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) का मानना है कि ज़िम्बाबवे (Zimbabwe) टीम के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा (Sikander Raza) को इंडियन प्रीइयर लीग (IPL 2023) की नीलामी में खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइजी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
57 साल के राजकुमार शर्मा ने इंडिया न्यूज़ से बात करते हुए कहा, “सिकंदर रज़ा शानदार खिलाड़ी हैं. सिर्फ आरसीबी नहीं, लेकिन अन्य टीमें भी उन्हें खरीदने के लिए जाएंगी, जब गेंदबाजी की बात आती है, तो उनके पास कई मिश्रण हैं.”
यह भी पढ़ें – ‘केले की दुकान लगाओ, अंडे बेचो’, कपिल देव ने क्रिकेटर्स पर क्यों दिया ऐसा बयान?
राजकुमार ने आगे कहा, “उन्होंने अकेले के दम पर जिंबाब्वे को कई मैच जिताए हैं और वो शानदार बल्लेबाज भी हैं. मुझे विश्वास है कि सभी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बड़ी रकम खाते में रखी होगी.”
बता दें कि सिकंदर रज़ा का बेस प्राइस 50 लाख रूपय है. उन्होंने पिछले कुछ समय में अपनी टीम के लिए वनडे और टी20 आई क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप में भी लाजवाब खेल दिखाया था, जहां उन्होंने 8 मुकाबलों में 219 रन बनाए थे और 10 विकेट लिए थे.
वीडियो – बाबर आज़म और PCB के बीच हुआ टकराव
36