rohit-sharma-2
IPL 2022: टी20 क्रिकेट में हिटमैन करेंगे बड़ी उपलब्धि हासिल! कोहली के स्पेशल क्लब में होंगे शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान रोहित शर्मा समेत चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड, स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ओर दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. इसके बाद हिटमैन ने नीली जर्सी वाली टीम के रिटेंशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि उनके पास कई जबरदस्त प्लेयर हैं और उनको रिलीज करना काफी दिल तोड़ने वाला रहा.

दाएं हाथ के दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने कहा, “मुंबई इंडियंस के लिए रिटेंशन के मामले में ये सबसे मुश्किल साल रहा. हमारे पास कई जबरदस्त प्लेयर हैं और उनको रिलीज करना काफी दिल तोड़ने वाला रहा.”

यह भी पढ़ें | IPL 2022: अपने संन्यास पर फिर बोले धोनी, जानिए कैप्टन कूल ने क्या कहा?

उन्होंने आगे कहा, “इन खिलाड़ियों ने काफी बेहतरीन काम किया है और इस फ्रेंचाइजी के लिए कई यादगार मेमोरी बनाई हैं. हालांकि, हमने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया और उम्मीद है कि हम एक बेहतरीन यूनिट बना सकें.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अब तक पांच बार आईपीएल का टाइटल जीता है, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा बार है.

Leave a comment