भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी से पहले बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने संकेत दिए हैं कि उन्हें और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन नहीं किया जाएगा.
बाएं हाथ के स्पिनर ने कहा, “मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया जाएगा. मैं भी नहीं हूं. अगर मुझे रिटेन किया जाना होता तो अभी तक बता दिया गया होता.”
याद हो कि आईपीएल 2019 से पहले अश्विन दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़ गए थे, जबकि श्रेयस साल 2015 में इस टीम से जुड़े थे, जहां अश्विन दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक 20 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं, अय्यर भी इस टीम के लिए अब तक कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें | IND vs NZ: आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की किस छोटी सी चूक की तरफ किया इशारा
इतना ही नहीं, अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2019 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. अय्यर दिल्ली के लिए अब तक 86 पारियों में 31.7 के औसत से 1916 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 16 अर्धशतक जड़े हैं.