शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए मेगा नीलामी का आयोजन होगा, जिसमें 600 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. नए संस्करण से पहले टूर्नामेंट में शामिल 10 टीमें अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुनने उतरेंगीं. यह ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित होगा. इस मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में 380 भारतीय, जबकि 220 विदेशी प्लेयर्स शामिल होंगे. ऑक्शन की शुरुआत 11 बजे से होगी.
पहले दिन की नीलामी में 161 खिलाड़ियों की बारी आने वाली है. इन प्लेयर्स की लिस्ट में सबसे पहला नंबर मार्की सेट का आएगा, जिसमें 10 खिलाड़ी शामिल हैं. मार्की खिलाड़ियों की सूची में 4 भारतीय और 6 विदेशी प्लेयर्स को रखा गया है. इन सभी का बेस प्राइस 2 करोड़ रूपय है.
इनमें श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, क्विंटन डी काक, फाफ डु प्लेसिस, डेविड वॉर्नर, जैसे दिग्गज खिलाड़ी विदेशी हैं. पहले दिन मार्की प्लेयर्स के बाद 151 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी.