blessing zimbabwe
IPL 2022: LSG ने खोजा मार्क वुड का विकल्प, 150 किमी की रफ्तार से करता है गेंदबाजी

इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) चोट लगने की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण से बाहर हो गए हैं. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें 7.50 करोड़ रूपय देकर खरीदा था. इस बीच पता चला है कि ज़िम्बाब्वे के धाकड़ तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को एलएसजी ने अपने साथ जोड़ लिया है. इसके साथ ही ज़िम्बाब्वे का कोई खिलाड़ी आठ साल बाद आईपीएल का हिस्सा होगा.

जिम्बाब्वे में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट करते हुए ज़िम्बाब्वे के पेसर के साथ एक तस्वीर साझा की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “एंबेसडर ने जिम्बाब्वे के गेंदबाज मिस्टर ब्लेसिंग मुजरबानी से मुलाकात की, जब वह आईपीएल 2022 के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे. राजदूत ने उन्हें और उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को शुभकामनाएं दी हैं.”

हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि मुजरबानी मार्क वुड की जगह लेंगे या फिर वे नेट गेंदबाज के रूप में शामिल होंगे. इस बात की अब तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. उन्हें लगभग 150 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़ें | New Cricket Rules: डेड बॉल से लेकर वाइड तक, MCC ने बदले क्रिकेट के 8 ‘बड़े’ नियम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुजरबानी से पहले आईपीएल 2015 में ज़िम्बाबवे के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे. उनके अलावा जिम्बाब्वे के रे प्राइस (मुंबई इंडियंस) और टेटेंडा टाइबू (कोलकाता नाइट राइडर्स) भी आईपीएल में हिस्सा ले चुके हैं.

Leave a comment