bharat arun
IPL 2022: KKR का बड़ा फैसला, भरत अरुण को बनाया अपनी टीम का गेंदबाजी कोच

भारतीय (India) टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बोलिंग कोच की भूमिका में नज़र आएंगे. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.

फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अपने नए गेंदबाजी कोच के बारे में बताते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. नाइट राइडर्स परिवार में आपका स्वागत है भरत अरुण.”

इससे पहले भरत, टीम इंडिया के साथ 6 सालों तक काम कर चुके हैं. वे पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टॉफ का हिस्सा रहे. इतना ही नहीं, अरुण साल 2015 से 2017 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम के साथ भी काम कर चुके हैं. उन्होंने साल 2017 में आरसीबी का साथ छोड़ दिया था.

गौरतलब है कि भरत अरुण के रहते हुए भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने काफी शानदार काम किया. माना जाता है कि इंडियन पेस बैट्री को धारदार बनाने और उसमें पैनापन लाने में भरत की अहम भूमिका रही.

Leave a comment