ipl 2021 crictoday

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए सभी टीमों ने मंगलवार को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी. बीसीसीआई के नियमानुसार, हर टीम के पास ज्यादा से ज्यादा चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होती है. ऐसे में सभी आईपीएल फ्रेंचाइजीस को 30 नवंबर तक अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को देनी थी.

आइये अब नज़र डालते हैं सभी टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर.

चेन्नई सुपर किंग्स

रविंद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये), एम एस धोनी (12 करोड़ रुपये), मोईन अली (8 करोड़ रुपये) और रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये).

दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़) और एनरिच नोर्खिया (6.5 करोड़).

कोलकाता नाइट राइडर्स

आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये) और सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये).

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़) और कीरोन पोलार्ड (6 करोड़).

​रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर

विराट कोहली (15 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये) और मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये).

पंजाब किंग्स

मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये).

सनराइजर्स हैदराबाद

केन विलियमसन (14), अब्दुल समद (4) और उमरान मलिक (4).

Leave a comment