katich lara
IPL 2022: ब्रायन लारा-साइमन कैटिच सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े, मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी संराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने वेस्टइंडीज (West Indies) क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) को अपनी टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. वे पहली बार किसी आईपीएल टीम के कोच बने हैं. साथ ही वे हैदराबाद की इस टीम के रणनीतिक सलाहकार की भूमिका भी निभाएंगे.

इसके अलावा टॉम मूडी को फिर से इस टीम का मुख्य कोच बनाया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज साइमन कैटिच को एसआरएच का सहायक कोच नियुक्त किया गया है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व दिग्गज पेसर डेल स्टेन को इस टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था, जो तेज गेंदबाजों को कोचिंग देंगे.

यह भी पढ़ें | IPL 2022 मेगा ऑक्शन- 5 बड़े खिलाड़ी, जिनको नहीं मिलेगा कोई खरीददार!

वहीं, श्रीलंकाई टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन इस टीम में फिरकी गेंदबाजों का मार्गदर्शन करेंगे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमांग बदानी फील्डिंग कोच और स्काउट की दोहरी भूमिका निभाएंगे.

सपोर्ट स्टॉफ की पूरी लिस्ट इस प्रकार है:

टॉम मूडी – मुख्य कोच
साइमन कैटिच – सहायक कोच
ब्रायन लारा – बल्लेबाजी कोच और रणनीतिक सलाहकार
डेल स्टेन – तेज गेंदबाजी कोच
मुथैया मुरलीधरन – रणनीति और स्पिन गेंदबाजी कोच
हेमंग बदानी – फील्डिंग कोच और स्काउट

Leave a comment