शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन के पहले दिन दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) के स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Devald Brevis) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 3 करोड़ रूपय में खरीद लिया. उन्होंने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था, जहां वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन (506) बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.
मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि वे आईपीएल में खेलने के लिए बहद उत्साहित हैं और यह सपना सच होने, जैसा है.
ब्रेविस ने एक वीडियो के माध्यम से कहा, “हेल्लो मुंबई इंडियंस और इंडिया। वाह! मैं फ़िलहाल अपनी फीलिंग शेयर नहीं कर पा रहा हूं. मैं बेहद ही उत्साहित हूं और मुंबई में शामिल होना मेरे लिए एक सपने का सच होने, जैसा रहा है.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं इस मौके को पा कर बहुत ही खुश हूं और मैं जीवन भर इस पल को याद रखूंगा. सभी का धन्यवाद मुझ पर भरोसा जताने के लिए और मैं बहुत ही उत्साहित हूं.”
उल्लेखनीय है कि 18 साल के इस धाकड़ खिलाड़ी को अगला एबी डी विलियर्स कहा जाता है, क्योंकि बेबी एबी के नाम से मशहूर ब्रेविस का खेलने का अंदाज़ लगभग 360 डिग्री खिलाड़ी से मिलता-जुलता है.