दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के 14वें संस्करण का फाइनल मैच खेला जा रहा है, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे से दो-दो हाथ कर रही हैं. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया. पीली जर्सी वाली टीम के लिए फाफ डू प्लेसिस ने 59 गेंदों में 86* रनों की नाबाद पारी खेली.
वहीं, दूसरी तरफ इस मैच से पहले आईपीएल के स्पेशल शो में पहुंचे सलमान खान ने धोनी के लिए अपनी दीवानगी जाहिर कर दी. उन्होंने कहा कि जो कहते थे कि अब धोनी में दम नहीं बचा, माही ने उन सभी को गलत साबित किया है.
बॉलीवुड के ‘भाईजान’ ने कहा, “पिछले साल, जब चेन्नई सबसे पहली आईपीएल से बाहर हुई तब लोगों ने धोनी का करियर खत्म करवा दिया था. कह रहे थे कि अब उनमें दम नहीं है. आज देख लीजिए माही फाइनल में पहुंच गए हैं, जब-जब लोग कहेंगे कि उनमें अब दम नहीं बचा, तब-तब वो आपको गलत साबित कर देते हैं.”
यह भी पढ़ें | IPL 2021: KKR के खिलाफ फाइनल से पहले हेलिकॉप्टर शॉट खेलते नजर आए धोनी, देखिए वीडियो
बता दें कि अपनी नई फिल्म ‘अंतिम’ का प्रमोशन करने पहुंचे सलमान से एंकर जतिन सप्रू और इरफान पठान बातचीत कर रहे थे.
धोनी ने जड़ा ‘तिहरा शतक’
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. माही टी20 प्रारूप में बतौर कप्तान 300 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 के फाइनल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान में उतरते के साथ ही यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.