ms-dhoni-1-1
धोनी ने पिछले साल अगस्त में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी पिछले काफी समय से बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हो रहे हैं. गुरूवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी वे सस्ते में आउट हो गए. उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए. अब उन्हें टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक अहम सलाह दी है.

उन्होंने कहा है कि अगर धोनी को विरोधी टीमों के लिए खतरा बनना है, तो उन्हें बल्लेबाजी क्रम बदलने की जरूरत है. बता दें कि धोनी के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और यही पीली जर्सी वाली टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें | IPL से संन्यास पर बोले धोनी, जानिए कब और कहां खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला?

गंभीर ने कहा, “धोनी को मैच में पर्याप्त गेंदें खेलने को नहीं मिलती हैं. यह खिलाड़ी विपक्षी टीमों के लिए तभी खतरा बन सकता है, जब उसके बल्ले से रन निकलेंगे, इसलिए जरूरत है कि धोनी अधिक से अधिक गेंदें खेले.” जानकारी हो कि गौतम गंभीर ने पहले भी कहा था कि महेंद्र सिंह धोनी को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए.

उनके अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान बिशप ने धोनी की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया. उनका मानना है कि माही अब वापसी नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा, “धोनी के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए निश्चित रूप से मैं जडेजा अधिक बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं. मुझे लगता है कि इस सीजन के दौरान धोनी को ऐसा नहीं लगता कि वह अपनी फॉर्म हासिल कर पाएंगे.”

उल्लेखनीय है कि महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में बड़ा बयान देते हुए कहा था कि उनका आखिरी मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में हो सकता है. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि माही कम से कम एक और संस्करण में सीएसके का प्रतिनिधित्व करते नज़र आएंगे, लेकिन धोनी ने आईपीएल 2021 के आखिरी लीग मैच के टॉस के दौरान कहा कि अभी कुछ भी तय नहीं है. उन्होंने कहा कि यह पक्का नहीं है कि वे आईपीएल 2022 में CSK के लिए खेल पाएंगे या नहीं.

Leave a comment