चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. माही टी20 प्रारूप में बतौर कप्तान 300 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 के फाइनल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान में उतरते के साथ ही यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.
बता दें कि यह मैच दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. धोनी का बतौर कप्तान यह 10वां फाइनल मैच है.
टी20 क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड धोनी के बाद वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर डैरेन सेमी के नाम है, जिन्होंने 208 मुकाबलों में शिरकत की है. उनके बाद इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं. उन्होंने बतौर कप्तान 185 टी20 मैच खेले हैं.
टी20 क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
300 – एमएस धोनी
208 – डैरेन सैमी
185 – विराट कोहली
170 – गौतम गंभीर
153 – रोहित शर्मा