इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे चरण के बाकी बचे मुकाबले 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात(UAE) में आयोजित होने हैं. आईपीएल के इस साल के सीजन में 29 मैच खेले जा चुके थे, जबकि बाकी बचे 31 मुकाबले अब विदेश में खेले जाएंगे. जानकारी हो कि देश में कोरोना वायरस के मामलों को बढ़ता देख BCCI ने IPL के 14वें संस्करण को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था.
आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के आयोजन से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी फ्रेंचाइजीस के लिए फरमान जारी किया है. बीसीसीआई ने आठ टीम्स के लिए अपनी अंतिम टीम जमा करने की डेडलाइन जारी कर दी है. बोर्ड ने कहा कि सभी टीम्स को 20 अगस्त तक अपने दल की लिस्ट जमा करनी होगी.
एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, “हमें 20 अगस्त तक टीम भेजनी है, लेकिन मैं पुष्टि नहीं कर सकता कि सभी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे या नहीं. हम अभी भी कुछ खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “अच्छी बात यह है कि टी20 विश्व कप यूएई में होगा और इससे हमें विश्वास है कि सभी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे, लेकिन हम अभी भी कुछ खिलाड़ियों की अंतिम पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं.”
बता दें कि इस टूर्नामेंट का दूसरा चरण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा, जहां पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 19 सितंबर को दुबई के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा, जबकि आईपीएल 14 का फाइनल 15 अक्टूबर को इसी मैदान पर आयोजित होगा.