flower vittori

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण में 8 की बजाय 10 टीमें भाग लेने वाली हैं. आईपीएल 2022 में शामिल होने वाली दो नई टीमें लखनऊ और अहमदबाद की हैं. लखनऊ फ्रेंचाइजी को संजीव गोयनका ग्रुप ने खरीदा था. वहीं, सीवीसी कैपिटल्स ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी हासिल की थी.

अब खबर सामने आ रही है कि एंडी फ्लावर और डैनियल विटोरी में से कोई एक दिग्गज लखनऊ फ्रेंचाइजी का मुख्य कोच बन सकता है. इनमें से फ्लावर को हरी झंडी मिलने की अधिक संभावना है.

यह भी पढ़ें | क्या दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम? कप्तान कोहली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

ज़िम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लावर को इस मामले में बढ़त मिलने का कारण यह भी है कि वे पहले केएल राहुल के साथ काम कर चुके हैं और कुछ समय पहले राहुल के लखनऊ का कप्तान होने की ख़बरें भी सामने आई थीं.

बता दें कि केएल राहुल इससे पहले पंजाब किंग्स टीम के कप्तान थे. वहीं, एंडी फ्लावर इस टीम के सहायक कोच की भूमिका में थे. फ्लावर ने हाल ही में पंजाब किंग्स के कोच पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने यह निर्णय ऐसे समय में लिया, जबकि कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले दो सत्र से पंजाब किंग्स के कप्तान रहे केएल राहुल लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं.

Leave a comment