पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इंजमाम ने मुख्य चयनकर्ता का पदभार संभालने के लिए अपनी सहमति दे दी है। बता दें, इससे पहले भी वे साल 2016 से लेकर 2019 तक इस पद पर काम कर चुके हैं और ये भूमिका दोबारा निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट टेक्निक कमेटी इस बात पर विचार विमर्श कर रही है नई चयन समिति का गठन करना चाहिए या नहीं? इस कमेटी के अध्यक्ष पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मिस्बाह-उल-हक हैं, उनके अलावा 2 सदस्यों के रूप में इंजमाम और पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद हाफिज भी शामिल हैं।
गौरतलब है, पाकिस्तान बोर्ड ने कुछ समय पहले क्रिकेट निदेशक मिकी आर्थर और हेड कोच ग्रांट ब्रैडबर्न को सिलेक्शन कमेटी का हिस्सा बनाया था। अब इस मामले पर भी विचार किया जाएगा और कप्तान बाबर आजम से भी सलाह ली जाएगी कि इन दोनों के शामिल होने से टीम को कितना फायदा पहुँचा है। तो वहीं इंजमाम को चीफ सिलेक्टर बनाने से पहले बाबर से सलाह ली जाएगी और फिर उन्हें ये पद सौंपा जा सकता है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आजम का इनपुट बहुत महत्वपूर्ण होगा।