pakistan women team
पाकिस्तान ने बनाया विश्व कप का सबसे बड़ा स्कोर, भारत के खिलाफ भी दर्ज किया अहम रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के केपटाउन के न्यूलैंड्स में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 (ICC Women T20 World Cup 2023) के चौथे मुकाबले में बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. हरी जर्सी वाली टीम ने भारत के विरुद्ध 20 ओवेरों में 4 विकेट के नुक्सान पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया.

यह भी पढ़ें – U19 WT20 WC में धमाल मचाने वाली 5 भारतीय खिलाड़ी, जिन पर WIPL के ऑक्शन में हो सकती है जमकर धनवर्षा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान महिला टीम का किसी भी टी20 विश्व कप के इतिहास में यह सबसे बड़ा स्कोर है. इतना ही नहीं, यह पाकिस्तान विमेंस टीम का भारत के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल भी है.

हरी जर्सी वाली टीम के लिए कप्तान और सलामी बैटर मिस्बाह मारूफ ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 55 गेंदों पर 68* रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे. उनके अलावा आएशा नईम (43*) ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली. पाकिस्तान ने आखिरी 5 ओवरों में 58 रन बनाकर अच्छा स्कोर खड़ा किया.

यह भी पढ़ें | 5 reasons behind India Women’s U19 T20 World Cup triumph

आखिरी ओवर में दीप्ति शर्मा के खिलाफ आएशा और बिस्माह ने अटैकिंग बल्लेबाजी की. ओवर की दूसरी गेंद पर आएशा ने शानदार छक्का जड़ा और फिर चौथी गेंद पर कप्तान मारूफ ने कवर्स की दिशा में चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन जोड़े. भारत की तरफ से राधा यादव ने 2, पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिले.

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप कहां खेला जा रहा है?

दक्षिण अफ्रीका

Leave a comment