IND vs PAK
अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी रिजेक्ट किया पीसीबी का हाइब्रिड मॉडल

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2022) का आयोजन पाकिस्तान (Pakistan) में होना प्रस्तावित है। मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) साफ़ कर चुका है कि टीम इंडिया (Team India) टूर्नामेंट में खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस मामले का हल निकालने का प्रयास कर रहा है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीसीबी ने भारत के मुकाबलों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने का फैसला लिया है, जबकि अन्य सभी मैच पाकिस्तान में आयोजित कराए जा सकते हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि एशिया कप में भारत की टीम के मैचों का आयोजन यूएई में कराया जाएगा। अन्य टीमों के मुकाबले पाकिस्तान में आयोजित करवाए जाएंगे। वहीं, अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती है, तो यह मुकाबले भी यूएई में कराए जाएंगे। हालांकि, अगर भारत पहले ही बाहर हो जाता है, तो फाइनल पाकिस्तान में ही खेला जाएगा।

आपको बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल की अगली बैठक मार्च में होगी, जहां इस मामले में अंतिम निर्णय लिए जाएंगे। हाल ही में बहरीन में संपन्न हुई एसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कह दिया था कि हमारी टीम क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले मुकाबलों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। मगर पाकिस्तान का कहना है कि यदि नीली जर्सी वाली टीम एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने वहां नहीं जाएगी, तो वे भी इसी साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप में भाग नहीं लेंगे।

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बदले तेवर – VIDEO

YouTube video
एशिया कप 2022 का विजेता कौन रहा?

श्रीलंका

Leave a comment