दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने साल 2021 की अपनी बेस्ट टेस्ट इलेवन (Best Test Eleven) का चुनाव किया है. हर्षा ने अपनी इस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को जगह नहीं दी है.
हर्षा ने भारत की तरफ से दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और धाकड़ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चुना है.
इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज दिमुथ करुनारत्ने को बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी टीम में जगह दी है, जबकि कंगारू धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भी इस टीम में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें | AUS vs ENG: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
हर्षा भोगले ने अपनी टीम के गेंदबाजी विभाग में पाकिस्तानी पेसर शाहीन शाह अफरीदी, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया और न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज काइल जैमीसन को चुना है.
हर्षा भोगले की इस साल की टेस्ट की बेस्ट इलेवन इस प्रकार है:
रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने, मार्नस लाबुशेन, जो रूट, फवाद आलम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, शाहीन शाह अफरीदी, एनरिच नोर्खिया और काइल जैमीसन.