एशिया कप (Asia Cup 2023) के बाद अब आगामी आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2023) की बयार बहने लगी है. वर्ल्ड कप का रोमांच शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. एशिया कप जीतने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए तैयार है. उससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी और टीम का ऐलान भी हो चुका है. ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पुजारा पर बैन लगा दिया गया है.
वीडियो – एशिया कप जीतने के बाद गंभीर ने कोहली का उड़ाया मजाक
यह भी पढ़ें – Here is how India can dethrone Pakistan to become No.1 ranked ODI team before ICC World Cup 2023
पुजारा काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी टीम ने एक ही सीज़न में 4 पेनल्टी खाई हैं. इनमें जैक कार्सन, टॉम हेन्स और एरी कार्वेला को बुरे आचरण के लिए तीन मैचों के लिए निलंबित किया जाएगा. इतना ही नहीं, चेतेश्वर पुजारा, जो कप्तान हैं, उन पर एक मैच के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है.
वहीं, अंपायर और रेफरी द्वारा जैक और टॉम दोनों पर लेवल एक और लेवल दो के ऑन-फील्ड अपराध का आरोप लगाया गया है, इसलिए उनके खिलाफ सख्त रुख अपनाकर इस तरह के व्यवहार को माफ नहीं किया जा सकता है. कोच पॉल फारब्रेक ने कहा, “ईसीबी ने चेतेश्वर पुजारा पर लगे बैन पर भी सफाई दी है. नियम 4.30 के अनुसार, इन मैचों में केवल एक ही कप्तान होता है, जिसे एक मैच के लिए निलंबित कर दिया जाता है, यदि टीम के किसी भी साथी खिलाड़ी ने कोई अपराध किया हो.”
यह भी पढ़ें – शाहीन अफरीदी और अंशा की महंदी की तस्वीरें वायरल, दूसरी बार शादी क्यों कर रहे हैं पाकिस्तानी पेसर?